स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 : सूरत शहर देश में सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में दूसरे स्थान पर
इंदौर लगातार छठी बार प्राप्त किया पहला स्थान
स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता रैंकिंग की घोषणा 1 अक्टूबर को की गई है। रैंकिंग में सूरत को दूसरा जबकि इंदौर को छठी बार पहला स्थान मिला है।
एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में इंदौर ने पहला स्थान हासिल किया है। सूरत दूसरे और नवी मुंबई तीसरे स्थान पर है। एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में महाराष्ट्र के पंचगनी को पहला स्थान मिला है। छत्तीसगढ़ के पाटन को दूसरा स्थान मिला है। तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र का कराड शहर आया है।
LIVE: President Droupadi Murmu’s address at the presentation of awards for ‘Azadi@75 Swachh Survekshan-2022′ https://t.co/TjEVG1K8zB
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 1, 2022
अध्यक्ष द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि इंदौर द्वारा अपनाए गए जनभागीदारी के मॉडल को सभी शहर अपनाएं। इंदौर मॉडल को पूरे देश में लागू करने की जरूरत है। बड़े राज्यों में मध्य प्रदेश जीता, यहां के नागरिकों को भी बधाई।
यहाँ गौरतलब है कि इंदौर की सबसे बड़ी ताकत डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन और सेग्रिगेशन है। शहर को छह तरह से बांटा गया है, जबकि सूरत इन दोनों प्रणालियों को पूरी तरह से लागू नहीं कर पाया है।
इस मौके पर भारत सरकार ने स्वच्छता पर एक नया गाना भी लॉन्च किया है।