धर्म- समाज
राजस्थानी मंडल, गोकुलधाम द्वारा सराहनीय मानवीय पहल
मुंबई। राजस्थानी मंडल, गोकुलधाम यशोधाम द्वारा मकर संक्रान्ति के अवसर पर 1100 व्यक्तियों को भोजन, 1000 व्यक्तियों को ऊनी कम्बल, खाद्यान्न सामग्री, जीवनोपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया।
इस अवसर पर गोपीराम बेरिया, राज दीदी, डाॅ.अनील काशीप्रसाद मुरारका, विधायक सुनील प्रभु, नगरसेविका श्रीमती प्रिति शाटम, श्यामसुंदर पंसारी ,रमेश मोदी,उमेश मोदी, दीनबंधु जालान, परमेश्वरदयाल तुलस्यान, अनिल कैंया, सुशील पोद्दार, श्रीराम शर्मा , आत्माराम पोदार, हरिराम अग्रवाल, प्रदीप गोयल, रामानंद संगई, रमेश गोयल , रवि खेतान एवं समाज के प्रतिष्ठित महानुभावों की सेवा – सहयोग के लिए उपस्थिति रही। संस्था की तरफ से राजेन्द्रकुमार तुलस्यान ने आगन्तुकों का मकर संक्रान्ति की शुभकामनाओ के साथ स्वागत एवं आभार व्यक्त किया ।