राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन
सूरत। 25 जनवरी, 2022 को अग्रवाल विकास ट्रस्ट-युवा शाखा एवं ज़िला मतदान कार्यालय-सूरत के संयुक्त तत्त्वाधान में 12वें राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता हेतु ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग विद स्लोगन व लेख प्रतियोगिता आयोजित किये गए।
पोस्टर विद स्लोगन प्रतियोगिता में कुल 20 एंट्रीज आये। जिसके विजेता मिस प्रीति सांद तथा प्रणव खैतान रनर-अप रहे। लेख प्रतियोगिता में कुल 65 पार्टिसिपेंट्स रहे और विजेता मिस अंजना सुथार तथा उपविजेता धीरज बंसल रहे।
उक्त विजेताओं को अतिरिक्त जिला मतदान अधिकारी एचआर केलैया, एसएमसी-अठवा जोन , आसि कमिश्नर जयेश गांधी एवं ट्रस्ट अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, सचिव विनय अग्रवाल, कल्चरल कमेटी संयोजक प्रमोद पोद्दार एवं अन्य द्वारा पुरस्कृत किया गया।
सम्पूर्ण आयोजन को सफल बनाने में अग्रसेन युवा शाखा अध्यक्ष सहित सम्पूर्ण टीम का सक्रिय प्रयास रहा। युवा टीम मोहित, ऋषभ, तरुण अग्रवाल, तरुण गोयल, संवेद, पूजा एवं मुस्कान एवं अन्य की भूमिका-विशेष काफी प्रशंसनीय रहा।