
शिक्षा-रोजगार
गोगुन्दा राजकीय महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत)। राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा उदयपुर मे अध्ययनरत छात्र छात्राओं , राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के पंजीकृत स्वयंसेवकों एवं समस्त शैक्षणिक अधिकारियों एवं अशैक्षणिक स्टाफ को महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य डा नवीन कुमार झा द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की पालना करने एवं संवैधानिक कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई।
राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य सरोज कुमार ने समस्त उपस्थित छात्र छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों को संवैधानिक कर्तव्यो, अधिकारो एवं नागरिक कल्याण हेतु उपलब्ध संवैधानिक प्रावधानो पर विचार व्यक्त किये।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल ढोली ने संवैधानिक शपथ कार्यक्रम मे भाग लेने हेतु उपस्थित सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।