सालंगपुर में हनुमान जी के चित्रों पर विवाद, भक्तों के सब्र का बांध टूटा, भित्तिचित्रों पर कालिख पोती और बरसाईं लाठियां
सालंगपुर में विश्व प्रसिद्ध कष्टभंजन देवता हनुमानजी का मंदिर है। कुछ समय पहले द किंग्स ऑफ सालंगपुर के नाम पर यहां हनुमानजी की एक विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है। हाल ही में इस स्थान पर हनुमानजी से जुड़ी मूल धार्मिक कहानियों के विपरीत भित्ति चित्र लगाए गए हैं। इन तस्वीरों के पोस्ट होने से हर जगह विरोध जताया जा रहा है। आज एक श्रद्धालु के सब्र का बांध टूटते हुए वह दोपहर में सालंगपुर पहुंच गया और तस्वीरों पर कालिख पोत दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सूत्र बता रहे हैं कि इस वीडियो के सामने आने के बाद सालंगपुर में प्राइवेट बाउंसर तैनात किए गए है।
हाल ही में यह बात सामने आई है कि सालंगपुर के हनुमानजी मंदिर में भित्तिचित्रों को मूल धार्मिक विषयों के विपरीत दर्शाया गया है। इसके बाद से ही इसका व्यापक विरोध हो रहा है। इसे लेकर कुछ संगठनों की ओर से अल्टीमेटम भी दिया गया है। इस घटना का फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विरोध तेज होता दिख रहा है।
View this post on Instagram
आज एक भक्त के सब्र का बांध टूटने वाली घटना सामने आई है। आज दोपहर एक भक्त को उस स्थान पर पहुँचते और उन पर कालिख पोतते देखा गया जहाँ विवादास्पद भित्तिचित्र रखे गए हैं। इतना ही नहीं, कालिख पोतने के बाद वे हाथों में डंडा लेकर विवादित पेंटिंग्स पर मारते भी नजर आ रहे हैं। इस पूरी घटना का वीडियो अब सामने आया है।
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने इस कृत्य को अंजाम देने वाले को हिरासत में ले लिया है और गहन पूछताछ कर रही है। वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयोजन स्थल पर प्राइवेट बाउंसर और पुलिस तैनात की गई है। इस मामले में आगे क्या होता है इस पर सबकी नजर है।