सूरत

पार्षद विजय चौमाल ने सूरत कपड़ा बाजार में बटोरी सुर्खियां

मनपा की सामान्य सभा में मार्केटों के सील करने का मुद्दा उठाया

सूरत। मनपा की बुधवार को आयोजित सामान्य सभा हंगामेदार रही। राजकोट अग्निकांड के बाद की गई सीलिंग की कार्रवाई और अवैध टेंपररी स्ट्रक्चर को लेकर ना सिर्फ विपक्ष ने सवाल उठाए बल्कि सत्ता पक्ष के पार्षदों ने भी अधिकारियों की नीतियों पर सवाल उठते हुए कार्रवाई की मांग की। सत्तारूढ़ पार्टी के पार्षद विजय चौमाल ने मनपा प्रशासन द्वारा कपड़ा मार्केटों को सील करने का मुद्दा सामान्य सभा में उठाया।

उन्होंने कहा कि दुकानें सील रहने से कपड़ा बाजार पूरी तरह प्रभावित हुआ है। व्यापारियों को आर्थिक नुकसान होने के साथ उन्हें मानिसक रूप से भी परेशानी हुई है। अधिकारियों द्वारा बिना आयोजन पूर्वक कार्य किए जाने से इसका खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि कपड़ा मार्केटों को गलत तरीके से सील कर कपड़ा कारोबारियों को परेशान किया गया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार ने वलसाड कलेक्टर को निलंबित किया उसी तरह मनपा के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए।

कपड़ा बाजार के सोशल मीडिया में छाए रहे पार्षद

मनपा के सामान्य सभा में मार्केटों के सील करने का मुद्दा उठाने को लेकर सुबह से ही कपड़ा बाजार के सोशल मीडिया वाट्सएप, फेसबुक सहित पर सुर्खिया बटोरी। व्यापार हित में उनके द्वारा मुद्दा उठाने जाए पर व्यापारियों ने उनकी प्रशंसा की। व्यापारियों ने कहा कि ऐसे ही निडर जन प्रतिनिधि की आवश्यकता है, जो लोकहित, व्यापार हित में आवाज बुलंद कर सकें।

किसने क्या लिखा

ललित शर्मा ने लिखा है कि विजय भाई को सम्मान हुणों चाहिज मार्केट म, क्योकि बे धारा के विपरीत जाकर सार्वजनिक हित की बात सदन के पटल पर राखी है।

व्यापारी विजय मोरनी ने सोशल मीडिया में लिखा है कि सत्ता में होते हुए सत्ता के गलत कार्यो के खिलाफ बोलने के लिए बहुत बड़ी हिम्मत चाहिए।

रामरतन बोहरा ने लिखा है कि सत्य कहने के लिए जिगर चाहिए और वो आज साबित कर दिया हमारे शेखावटी के शेर विजय भाई गर्व है आप पर आप ने आइना दिखाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button