धर्म- समाज

दरबार सजाना प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव- 2021 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में मंगलवार 5 अक्टूबर को सिटीलाइट स्थित अग्रसेन भवन के द्वारका हॉल में दोपहर 3:00 बजे से दरबार सजाना प्रतियोगिता का आयोजन ट्रस्ट की महिला शाखा द्वारा किया गया। इसका आयोजन ग्रुप प्रतियोगिता के रूप में किया गया। जिसके अंतर्गत सभी प्रतियोगियों को विभिन्न टास्क दिए गए जैसे कि लड्डू गोपाल सजाना, माला बनाना, बंदरवाल बनाना, रंगोली बनाना, आरती की थाली सजाना इत्यादि।

इसमें 150 से भी ज्यादा प्रतियोगियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में एअरपोर्ट डायरेक्टर श्रीमति अमन सैनी ने शिरकत की। प्रतियोगियों ने बहुत ही सुन्दर कृष्ण जी की झांकियां सजाई। इस मौके पर गरबा, राधा नृत्य, बंगाली नृत्य, रासलीला का आयोजन किया गया । जिसमें सभी ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया और इसका आनन्द उठाया। प्रोग्राम में आए सभी अतिथियों के लिए मारवाड़ी व्यंजन दाल, बाटी, चूरमा की व्यवस्था की गई। विजेताओं को ट्रस्ट द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर महिला शाखा अध्यक्षा बबीता अग्रवाल, सुधा चौधरी, शालिनी कानोड़िया, सोनिया गोयल, राखी जैन, रुचिका रुंगटा,अनुराधा जालान समेत अन्य सदस्या उपस्थित रही ।

जयन्ती महोत्सव गुरुवार को 

अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेनजी की जयन्ती गुरुवार को मनाई जायेगी । इस मौक़े पर सुबह 10 बजे महाराजा अग्रसेनजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा एवं उसके बाद नेत्रदाता परिवार का सम्मान किया जाएगा । रात्रि में ट्रस्ट द्वारा पढ़ाई एवं अन्य योग्यता प्राप्त समाज के छात्रों एवं लोगों का सम्मान अग्रवाल अचिवेर्स कार्यक्रम में किया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button