गोड़ादरा गणगौर संघ द्वारा आयोजित पहली यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
सूरत। गोड़ादरा गणगौर संघ द्वारा मधुसूदन मदिर से गणगौर की भव्य साही शोभा यात्रा निकाली। सबसे पहले मंदिर में विधि विधान से गौर माता की पूजा अर्चना की। इसके बाद राजस्थान युवा संघ अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत और गौ भक्त गिरधारी राजपुरोहित ने गणगौर और इशर को ऊँच कर यात्रा की शुरुआत की। सबसे आगे शिव पार्वती की झाकी बैल गाड़ी पर फिर राम दरबार की झांकी रथ में उसके बाद बैंड बाजा, डीजे , ढोल और उसके बाद दिव्य ईशर गणगौर की मनोहर शोभा यात्रा चल रही थी। यह यात्रा मधुसूदन से रवाना होकर खोड़ियार सर्कल होकर बृजधाम , राज पैलेस, विनायका से कृष्णा डेवलपर, देवी कृपा होते हुए बाबोसा मंदिर पर समाप्त हुई।
रास्ते में महिला शक्ति इस यात्रा में गौर की पूजा करते हुए जुड़ते गये और एक विशाल जन सैलाब का रूप ले लिया। बीच बीच में बृजधाम, कृष्णा डेवलपर, एस वी पब्लिक स्कूल, विप्र फाउंडेशन, नागदा समाज सुरभी सेवा सीमिति द्वारा नींबू पानी, लस्सी, और लीची ज्यूस को सेवा दी गई।
इस आयोजन सीमिति के मनीष पारीक, शिशपाल रातूसरिया, सुख जी प्रजापत, मुरली लाहोटी, राजकुमार कोठारी, गंगाधर डुड्डी, नोरंग सारण, प्रदीप पारीक, लकी वेष्णव, मुकेश प्रजापत, भवानी सिंह , भागीरथ सारस्वत, किशन जोश , सुशील प्रधान, टीपू पारीक, श्याम माल , विनोद सारस्वत, धीरज राजपुरोहि , सुनील शर्मा, गज्जू सिंह, प्रवीण मेवाड़ा, रोहित मेवाड़ा, शिव जी प्रजापत, पवन शर्मा, हरी प्रजापत के अलावा समाज सेवी ऋतु राठ , घनश्याम जी सेव , लाल जी सारस्वत नागदा समाज अध्यक्ष पुखराज पुजारी उपस्थिति रहे।