सूरत, एकल श्री हरि सत्संग महिला समिति द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम “अमृत महोत्सव” का आयोजन गुरुवार को दोपहर तीन बजे से सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के श्याम कुञ्ज हॉल में किया गया।
आयोजन में महिला समिति की सदस्यों द्वारा भारत देश की विभिन्न वेशभूषा के साथ भव्य संस्कृति को डांस, नाटक आदि के द्वारा प्रस्तुत किया गया। आयोजन में भारत के राज्य बंगाल ,पंजाब ,गुजरात, मद्रास, महाराष्ट्र की संस्कृति एवं वेशभूषा पर अनेकों गेम का भी आयोजन किया गया।
आयोजन में उपस्थित 200 से अधिक महिलाएं भारत देश के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा में उपस्थित रही। आयोजन में सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।आयोजन में मंच का संचालन मंजु मित्तल ने किया।
आयोजन में एकल श्री हरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए महेश मित्तल, विध्याकर बंसल ,रतन दारूका, विश्वनाथ सिंघानिया, अशोक टिबड़ेवाल ,कुंज पंसारी, महिला समिति की मंजु मित्तल ,विजयलक्ष्मी गाड़िया, कुसुम सर्राफ, कांता सोनी, सुषमा दारूका, सुषमा सिंघानिया सहित एकल श्री हरि के अनेकों कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहें।