टेक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन की मीटिंग में 10 फीसदी जॉबचार्ज बढ़ाने का फैसला
कोयला के दर में फिर से 15 हजार, अन्य मटेरियल्स में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी
दी साउथ गुजरात टेक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन की मैनेजिंग कमेटी की बैठक में फिर से 10 फीसदी जॉबचार्ज बढ़ाने का फैसला लिया गया। फिर से कोयला के दर और केमिकल- डाइज जैसे कच्चे सामान का भाव बढ़ने से यह फैसला लिए जाने की बात कहीं है।
दिवाली पहले कोयला और केमिकल की कमी के कारण 10 फीसदी जॉबचार्ज मिल मालिकों द्वारा बढ़ाया गया था। अब फिर से कोयला, केमिकल और डाइस के कलर में हुई बढ़ोत्तरी के कारण बुधवार को एसजीटीपीए की मीटिंग में पांडेसरा, सचिन, पलसाणा, कडोदरा सहित मिल मालिक उपस्थित रहे। फिर से जॉब चार्जिस में 10 फीसदी बढ़ोत्तरी का फैसला लिया गया।
गौरतलब है कि पिछले साल में तीन बार क्रमश: 10-10 फीसदी करके कुल 30 फीसदी बढ़ोत्तरी की गई है। इस साल की प्रथम बढ़ोत्तरी 10 फीसदी की गई है। दिवाली के पहले कोयला के लगातार बढ़े दामों के कारण प्रति टन 16,500 के पार हुए थे। हाल में भी कोयला के दर क्वॉलिटी के मुताबिक 11 हजार से 15 हजार तक दर्ज हुए है। जिसके कारण मिलों में होने वाले कपड़ा प्रोडक्शन पर सीधा असर पड़ रहा है।
एसजीटीपीए के अध्यक्ष जीतेंद्र वखारिया ने बताया कि दिवाली पूर्व जॉबचार्ज के बढ़ोत्तरी में कुछ यूनिटों ने बांधछोड़ की थी। हाल की स्थिति के मुताबिक फिर से रो मटेरियल्स के दर बढ़ने से 2 से 3 दिन इकाई बंद रखनी पड़ रही है। जॉब चार्जिस में फिर से बढ़ोत्तरी करके औद्योगिक स्वस्थता बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
किसके कितने दाम बढ़े
कोयला – 40 फीसदी
हाइड्रो – 45 फीसदी
पोलिसोल – 50 फीसदी
एसिटीक एसिड – 30 से 50 फीसदी
साइट्रीक एसिड – 50 फीसदी
कोस्टीक सोडा – 50 फीसदी