दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सूरत दौरे पर, उद्योगपति महेश सवानी आप में शामिल
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का 24 जून का सूरत दौरा रद्द हो गया था। जिसके बाद तरह-तरह की अटकले लगाई जा रही थी। जिसके बाद आज रविवार को सुबह करीब 7 बजे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सूरत एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद सिसोदिया सर्किट हाउस पहुंचे। जहां आप नेताओं के साथ लंबी बैठक हुई। मनीष सिसोदिया का सूरत दौरे को लेकर गुजरात की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई। कुछ दिनों से सूरत की राजनीति हलचलों के बीच आज समाजसेवी और उद्योगपति महेश सवानी ने भाजपा का साथ छोड़कर आप पार्टी में प्रवेश किया। आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया महेश सवानी का पार्टी में स्वागत किया। वहीं अन्य व्यापारियों से लेकर व्यवसायियों तक के बड़े नेताओं के भी आप में शामिल होने की संभावना है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मनीष सिसोदिया ने कहा कि अब सूरत में युवाओं और पढ़े-लिखे लोगों की टीम इकट्ठा हो रही है। अब गुजरात में भी आप का काम बोलता है। गुजरातियों का आप पर अधिक विश्वास है। महेश सवानी ने लंबे समय से सेवाभावी काम किया है और अब वह आप में शामिल हो गए हैं। महेश सवानी ने कहा कि मैं प्रत्येक समाज का हूं, समाज सेवा में विश्वास रखता हूं। पिछले दो-तीन महीने में देखा तो मैंने इस खुले प्लॉट को चुना। परिवार ने भी कहा, आप पूरे गुजरात की सेवा कर सकते हैं।