मनपा कतारगाम ज़ोन के स्वास्थ्य अधिकारी को निलंबित कर विजिलेंस जांच की मांग
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान ने सूरत महानगर पालिका आयुक्त को एक ज्ञापन भेजकर मनपा के कतारगाम ज़ोन के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल निलंबित करने और उनके खिलाफ विजिलेंस जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि सूरत महानगर पालिका के कतारगाम ज़ोन के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर तैनात डॉ. श्रॉफ लंबे समय से विवादों में हैं। डस्टबिन, डोर टू डोर गार्बेज समेत कार्यों में अनियमितता व घोटालों की बातें सार्वजनिक पटल पर है।
हाल ही में इस संबंध में कामगारो ने भी विरोध प्रदर्शित किया था। शहर के समाचार पत्रों में भी कई खबरें छपी हैं जिसके कारण सूरत महानगर पालिका की छवि खराब हो रही हैं। अतः कतारगाम ज़ोन के मुख्य स्वस्थ अधिकारी को तत्काल निलंबित कर सम्पूर्ण मामले की विजिलेंस जांच कराई जाए ताकि आरोपो की सच्चाई सामने आ सके। यदि इस संबंध में तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो युवा कांग्रेस स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सूरत महानगर पालिका के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू करेगी ऐसी चेतावनी भी दी गई हैं।