
टेक्सटाइल मार्केटों में (UPFP) “Uniform Parking Fee Policy” “समान पार्किंग शुल्क नीति” लागू करने की मांग
सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन द्वारा फोस्टा अध्यक्ष को पत्र भेजकर (UPFP) “Uniform Parking Fee Policy” “समान पार्किंग शुल्क नीति” लागू करने की मांग की गई। पत्र में कहा गया कि सूरत की विभिन्न टेक्सटाइल मार्केटों में मालवाहक वाहनों के लिए भिन्न-भिन्न पार्किंग शुल्क वसूल किया जा रहा हैं। अधिकतर मार्केटों में जो पार्किंग शुल्क वसूल किया जा रहा हैं वह अत्यधिक, अनुचित एवं अस्वाभाविक हैं। वर्तमान समय में भिन्न-भिन्न टेक्सटाइल मार्केटों में घंटे के हिसाब से 30 रुपए से लेकर 60-70 रुपए तक का शुल्क वसूल किया जा रहा हैं कुछ मार्केटों में तो पार्सल टेम्पो वालों से रात्रिकाल का अतिरिक्त शुल्क भी वसूल किया जा रहा हैं। अंधाधुंध पार्किंग शुल्क वसूली के कारण टेम्पो चालक श्रमिक बहुत ही परेशान हैं क्यों कि पार्किंग शुल्क के नाम पर बहुत सारे मार्केट प्रबंधन मनमाना शुल्क वसूल कर रहे हैं जिससे श्रमिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा हैं।
मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा व महासचिव देव प्रकाश पांडे ने बताया कि विगत कुछ वर्षों में पार्किंग शुल्क को लेकर टेम्पो चालक श्रमिकों से प्राप्त प्रतिपुष्टि से यह निचोड़ निकलता हैं कि सूरत की सभी टेक्सटाइल मार्केटों में (UPFP) “Uniform Parking Fee Policy” “समान पार्किंग शुल्क नीति” लागू करने की अत्यंत आवश्यकता हैं क्यों कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का निर्देश भी यही कहता हैं।
मजदूर यूनियन के प्रवक्ता शान खा ने बताया कि वर्तमान समय में अधिकतर मार्केट प्रबंधन माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश की अवमानना और उल्लंघन कर मनमाना शुल्क वसूल कर रहे हैं। अतः फोस्टा की ओर से इस मुद्दे पर सभी मार्केट प्रबंधनों के साथ बैठक कर (UPFP) “Uniform Parking Fee Policy” “समान पार्किंग शुल्क नीति” को लागू करने को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाए।
यूनियन ने अपने पत्र में (UPFP) “Uniform Parking Fee Policy” “समान पार्किंग शुल्क नीति” को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश को पैमाना और मापदंड बनाकर तैयार करने पर जोर दिया हैं।



