रेल टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत पुनः शुरू करने की मांग
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान ने सूरत रेलवे स्टेशन निदेशक को ज्ञापन सौंपकर रेल मंत्री से रेल टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत को पुनः शुरू करने की मांग की।
युवा कांग्रेस द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया हैं कि रेल टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत को बंद कर दिया गया हैं जो बिलकुल अन्यायपूर्ण, अनुचित व अमानवीय कदम हैं। भारत में वरिष्ठ नागरिकों का सदैव सम्मान किया गया हैं और उनके लिए सुचिधा व रियायत का प्रबंध किया जाता रहा हैं जो की उनका अधिकार हैं किंतु वर्तमान में रेल मंत्रालय द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों को छीनने का काम किया हैं। जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं शर्मनाक मामला हैं।
रेल मंत्रालय के इस कदम से लाखों वरिष्ठ नागरिकों में नाराजगी हैं और वे दुखी व अक्रोशित हैं। ऐसे में जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय को पुनर्विचार करने की आवश्यकता हैं। अतः हम मांग करते हैं कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल वरिष्ठ नागरिकों की रियायत पुनः शुरू करने का कष्ट करें वरना हमे आंदोलित होने के लिए विवश होना पड़ेगा।