प्रेमिका की सगाई की खबर सुनकर हताश युवक ने की आत्महत्या
सूरत के पांडेसरा इलाके में सोमवार की शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका की सगाई की खबर सुनकर हताश होकर युवक ने यह कदम उठाया।
न्यू सिविल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडेसरा निवासी 25 वर्षीय राकेश ने सोमवार शाम को अपने घर पर दोपहर का भोजन किया। बाद में उसकी मां काम से घर लौट आई। उस समय राकेश कमरे में पंखे के साथ रस्सी बांधकर फांसी लगाई हुई हालत में दिखायी दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़ आए थे। घटना के संदर्भ में 108 एंबुलेंस को सूचित करने पर वे घटना स्थल पर पहुंचे और युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
पांडेसरा पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद युवक के शव को नई सिविल अस्पताल में पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया। राकेश के परिजनों ने बताया कि राकेश पांडेसरा इलाके में एक सैलून की दुकान में काम करता था। 6-7 महीने पहले घर के पास रहने वाली युवती से प्रेमसंबंध थे। दोनों हमेशा मिलते रहते थे।
इसी बीच राकेश ने सुना कि उसकी प्रेमिका की सगाई हो गई है। जिसको लेकर मानसिक तनाव में आकर यह कदम उठाया। पांडेसरा पुलिस ने इस संबंध में आगे की जांच शुरू कर दी है।