सूरत सेवा फाउंडेशन के डायरेक्टर एवं डोनर्स का हुआ सम्मान
एक शाम सेवा के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सूरत। सेवा हॉस्पिटल के सहयोगियों के सम्मान में महाराजा अग्रसेन भवन के वृंदावन हॉल में एक शाम सेवा के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुमधुर संगीत के साथ साथ इस कार्यक्रम में सूरत सेवा फाउंडेशन के डायरेक्टरों तथा डोनर्स का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम के प्रारम्भ में सेवा हॉस्पिटल के अध्यक्ष गिरीश मित्तल ने अपने उद्बोधन में सेवा हॉस्पिटल की प्रगति के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी प्रदान की। उन्होंने हॉस्पिटल में सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं का आभार प्रगट किया। तत्पश्चात सेवा फाउंडेशन के महामंत्री ललित शर्मा ने सेवा फाउंडेशन तथा सेवा हॉस्पिटल के आज तक के सफर के बारे में उपस्थित लोगों को संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छाँयडो के भरत भाई शाह उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में सेवा हॉस्पिटल के कार्यों की सराहना की तथा कम समय मे जो प्रगति संस्था ने की है उसके लिए हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि बर्तमान में कई सरकारी योजनाएं ऐसी है जिनका लाभ उन व्यक्तियों को नही मिल पाता है जिसके वो हकदार है तथा जिनको परिलक्षित करके सरकार ने योजनाएं प्रारम्भ की है। इसका मुख्य कारण प्रचार का अभाव है। हम सभी को मिलकर उन योजनाओं को समाज के वंचित वर्ग तक पहुंचाना चाहिए ।
कार्यक्रम में 43 डायरेक्टर्स तथा 20 डोनर्स का सम्मान वहीं उपस्थित सामाजिक अग्रणियों सहित कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने किया। कार्यक्रम के दौरान सेवा हॉस्पिटल को सांवरमल प्रसाद बुधिया और सागर जी के द्वारा एक एम्बुलेंस क्युमेक्स प्रदत्त की गई।
इस कार्यक्रम में संस्थापक अशोक गोयल, अध्यक्ष राजीव ओमर, विनोद गोयल, नटवर लाल, सुरेंद्र अग्रवाल, तन्मय अग्रवाल, अंकिता गोयल, अनुपम गोयल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।