धर्म- समाज
मेडिकल स्टाफ को फ़ूड पैकेटस का वितरण
सूरत,शहर में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। कोरोना का संक्रमण बढऩे से प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है, फिर भी मरीजों की संख्या को देखते हुए वह पर्याप्त नहीं है। इस संकट की घड़ी में कई सामाजिक संस्था भी आगे आ रही है। कोविड के कारण उत्पन्न परिस्थिति ने सूरत शहर की अनेकों संस्थाएँ एवं NGO आदि सेवा कार्य में लगी हुई है | इसी क्रम में “रनिंग फ़ोर हैपीनेस” ग्रुप द्वारा गत कुछ सप्ताह से मेडिकल स्टाफ को फ़ूड पैकेटस का वितरण किया जा रहा है | ग्रुप ने बताया की इस महामारी और संकट की घड़ी में हमारे डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ़ दिन रात मेहनत कर रहे हैं और इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
इसके लिए ग्रुप द्वारा प्रतिदिन दो या उससे ज्यादा हॉस्पिटल में मेडिकल स्टाफ को करीबन दो सौ फ़ूड पैकेटस का वितरण किया जाता है एवं आगे भी यह सेवा चालू रहेगी | ज्ञात रहे की “रनिंग फ़ोर हैपीनेस” एक रनर्रस का ग्रूप है जो लोगों को रनिंग एवं फ़ीट रहने के लिए प्रोत्साहन देता है।