सूरत कपड़ा बाजार में व्यापारियों के सुविधार्थ सजेशन बॉक्स का वितरण
व्यापारियों को चीटिंग और विश्वासघात से बचने के लिए कार्य पद्धति में बदलाव लाने की जरूरत: पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर
सूरत कपड़ा मंडी के विभिन्न टेक्सटाइल मार्केट्स में व्यापारियों के सुविधार्थ सजेशन बॉक्स का वितरण कार्यक्रम साकेत ग्रुप और स्टीम हाउस सहयोग से रिंग रोड स्थित एनटीएम मार्केट में बुधवार 3 जनवरी 2024 शाम को हुआ । जिसमें पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर , ज्वाइन कमिश्नर, डीसीपी, सलाबातपुरा पीआई सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर ने कहा कि पूरे भारत में सूरत सिल्क सिटी के नाम से मशहूर है। टैक्सटाइल उद्योग से 15 लाख लोग जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि चीटिंग के मामलो को गंभीरता से लेना चाहिए। व्यापारियों को चीटिंग और विश्वासघात से बचने के लिए कार्य पद्धति में बदलाव लाने की जरूरत है। कभी भी व्यापार करते समय सामनेवाले की सभी जानकारी लेनी चाहिए। वही व्यापारियो से निसंकोच अपनी शिकायत सजेशन बॉक्स में डालने को कहा और संबधित पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी को सजेशन बॉक्स को सप्ताह में खोलकर शिकायत का निवारण करने के निर्देश दिए।
साकेत ग्रुप के सांवरप्रसाद बुधिया ने बताया कि कपड़ा व्यापारियों की शिकायतों को आसानी से प्रशासन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया गया है। अभियान की शुरुवात सहारा दरवाजा के निकट स्थित ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट से की गई थी। इसी कड़ी में रिंग रोड स्थित मोटी बेगम वाडी़ के सभी मार्केट के पदाधिकारीयों को एनटीएम मार्केट के बोर्ड रूम में पुलिस आयुक्त के हाथो से सजेशन बॉक्स का वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकीम और उनकी टीम, साकेत ग्रुप के सदस्य और बड़ी संख्या में कपड़ा व्यापारियों की उपस्थिति रही।