
दीपावली यूनेस्को की इनटैन्जिबल हेरिटेज लिस्ट में शामिल
चौक बाजार के ऐतिहासिक किले में दीपमालाओं, रंगोली और लाइटिंग के साथ जश्न मनाया
सूरत। भारतीय संस्कृति के सबसे बड़े और भव्य त्योहार ‘दिवाली’ को यूनेस्को ने ‘इनटैंजिबल कल्चरल हेरिटेज- आईसीएच’ की प्रतिष्ठित लिस्ट में शामिल किया है। यह फैसला न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में रहने वाले भारतीयों के लिए खुशी और गर्व की बात बन गया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए सूरत के चौक बाजार में स्थित ऐतिहासिक किले पर जिला प्रशासन और राज्य सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से दीये जलाकर, रंगोली बनाकर और दीये जलाकर जश्न मनाया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा देश की सांस्कृतिक विरासत को ग्लोबल पहचान दिलाने के लिए किए गए सार्थक और लगातार प्रयासों का नतीजा है कि आज हमारी परंपरा, संस्कृति और त्योहारों के प्रति प्रेम पूरे विश्व मंच पर प्रभावशाली ढंग से सामने आया है। भारतीय संस्कृति के ‘प्रकाश पर्व’ का संदेश पूरी दुनिया में फैला है।
यूनेस्को की ऑफिशियल घोषणा के बाद गुजरात राज्य के कल्चर और टूरिज्म मंत्रालय ने राज्य के सभी जिलों में एक खास दीपोत्सव का आयोजन किया। इस सेलिब्रेशन का मकसद दुनिया के सामने भारत की कल्चरल पहचान को मजबूती से पेश करना और पूरे राज्य में इस शानदार पल का जोश के साथ स्वागत करना था।



