
मुंबई में पहला प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रहा डीएलएफ, रेरा से मिली मंजूरी
प्रोजेक्ट अंधेरी के पॉश इलाके में बनेगा
मुंबई : भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ को मुंबई में अपने पहले प्रीमियम आवासीय प्रोजेक्ट के लिए रेरा से मंजूरी मिल गई है। यह प्रोजेक्ट अंधेरी के पॉश इलाके में बनेगा और इसे अगले दो हफ्तों में लॉन्च किए जाने की संभावना है। यह डीएलएफ के पश्चिम भारत में विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
रेरा की फाइलिंग के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में 3, 4 और 5 बीएचके के बड़े और शानदार फ्लैट होंगे, जिनमें प्रीमियम क्वालिटी की सुविधाएं दी जाएंगी। प्रोजेक्ट का पहला फेज चार टावरों में करीब 416 फ्लैट्स के साथ शुरू होगा, जिसकी मंजूरी मिल चुकी है।
यह प्रोजेक्ट डीएलएफ ट्राइडेंट रियल्टी के साथ मिलकर बना रही है। महारेरा पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार, इन फ्लैट्स का साइज 1,048 से 2,278 वर्ग फुट के बीच होगा। इन चार टावरों का निर्माण 7,788 वर्ग मीटर के प्लॉट पर होगा और इसे जून 2032 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इन फ्लैट्स की कीमत ₹5 करोड़ से ₹7 करोड़ के बीच रखी गई है, जो खासतौर पर मुंबई के प्रीमियम घर खरीदने वालों को ध्यान में रखकर तय की गई है। इस प्रोजेक्ट को चरणों में लॉन्च किया जाएगा, और पहला चरण डीएलएफ की मुंबई में आधिकारिक एंट्री का संकेत देगा। कंपनी अब एनसीआर के बाद देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में भी अपनी मजबूत मौजूदगी बनाना चाहती है।
यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब डीएलएफ देश के दूसरे बाजारों में बड़ी सफलता हासिल कर चुकी है। हाल ही में गुरुग्राम में लॉन्च किया गया “प्रिवाना नॉर्थ” प्रोजेक्ट इसका बड़ा उदाहरण है, जिसमें सिर्फ एक हफ्ते में 1,164 लक्जरी फ्लैट्स (1,152 चार बीएचके और 12 पेंटहाउस) ₹11,000 करोड़ में बिक गए। यह डीएलएफ की अब तक की सबसे ऊंची टावर परियोजना है और देश के सबसे तेज बिकने वाले लक्जरी प्रोजेक्ट्स में से एक बन गई है।
वित्त वर्ष 2024-25 में डीएलएफ ने ₹21,223 करोड़ की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की तुलना में 44% ज्यादा है। अब कंपनी ने अगले साल यानी FY26 के लिए ₹20,000 से ₹22,000 करोड़ का बिक्री लक्ष्य तय किया है। खास बात यह है कि इस लक्ष्य का करीब आधा हिस्सा डीएलएफ ने साल की पहली तिमाही में ही हासिल कर लिया, जिसका मुख्य कारण प्रिवाना नॉर्थ की जबरदस्त बिक्री रही।
डीएलएफ अब इस रफ्तार को बनाए रखने और प्रीमियम घरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए FY26 में ₹17,000 करोड़ से ज्यादा की नई आवासीय परियोजनाएं लॉन्च करने की योजना बना रही है।