
धर्म- समाज
डॉ. हेतवी पटेल ने राम-सीता का अलौकिक चित्र बनाकर भक्ति और कला का अद्भुत संगम रचा
सूरत। दीपावली से लेकर देव दीपावली तक घर के आँगन में रंगोली बनाने की परंपरा भारतीय संस्कृति के अनुसार सदियों से चली आ रही है। लेकिन सूरत की डॉ. हेतवी पटेल ने अपनी कला और लगन से इस परंपरा को एक नए मुकाम पर पहुँचाया है। डॉ. हेतवी पटेल ने भगवान राम और माता सीता की ऐसी सजीव रंगोली तैयार की है, जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो साक्षात भगवान के दर्शन हो गए हों।



