कोरोना के चलते गोवा- अहमदाबाद फ्लाइट रद्द हुई और तानिया को मौत सूरत खींच कर लाई
नवलाणी दंपित्त के शादी की दूसरी सालगिरह के दूसरे दिन घटी दुर्घटना
भावनगर के नवलाणी दंपत्ति के शादी की दूसरी सालगिरह के दूसरे दिन घटी दुघर्टना से पूरे परिवार में मातम छा गया है। दाम्पत्य जीवन के दूसरी सालगिरह को यादगार बनाने गोवा घूमने गए इस दंपत्ति की खुशी को किसी की नजर लग गई। मंगलवार रात सूरत में घटी बस में आगजनी की दुर्घटना में पत्नी की दु:खद मौत से पति के दिमाग पर कभी भूल पाएंगे ऐसी असर छोड़ गई है।
भावनगर, काला नाला के रसाला कैम्पस निवासी 26 वर्षीय कपड़ा कारोभारी विशाल नवलाणी की पिछले 17 को शादी की दूसरी सालगिरह थी। वे पत्नी 25 साल की तानिया के साथ गोवा घूमने गए थे। उनकी मंगलवार को गोवा से अहमदाबाद आने की फ्लाइट थी, लेकिन कोरोना के कारण उनकी फ्लाइट रद्द हो गई। इस वजह से उन्होंने सूरत होकर भावनगर जाने का फैसला किया था और मंगलवार गोवा से सूरत फ्लाइट में आ गए।
मानो जैसे तानिया को मौत सूरत खींच लाई हो। रिंगरोड की एक होटल में खाना खाने के बाद वे हीराबाग सर्कल से निजी लग्जरी बस की दूसरी नंबर की सीट पर विशाल और तानिया बैठे थे। इस दौरान बस के पीछे के हिसे में धुंआ दिखायी देने पर भगदड़ मच गई। बस में आग लगने से क्लीनर ने इमरजन्सी विन्डो खोल दी थी और दरवाजा के साथ विन्डो से यात्रियों को बाहर निकलने को कहा। जिसमें ड्राइवर क्लीनर सहित 13 जन जान बचाने में सफल रहे। हालांकि देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई।
तानिया बस की विन्डो से आधी बाहर आ चुकी थी, लेकिन उसके कपड़े विन्डो की शीशे में फंसने से कुछ मिनटों में आग फैल गई। विशाल और लोगों ने तानिया को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। पोस्टमोर्टम करने वाले स्मीमेर के फोरेन्सिक मेडिसिन विभाग के चिकित्सक ने बताया कि मृतक तानिया 100 फीसदी जल चुकी थी।