
सूरत रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग के लिए जगह कम होने के कारण लोगों को भारी परेशानी
सूरत शहर इंटक द्वारा सूरत रेलवे स्टेशन निदेशक को ज्ञापन सौंपकर सूरत रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग की गई हैं। ज्ञापन में बताया गया कि पिछले कई महीनों से सूरत रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर अर्थात प्लेटफॉर्म नं 4 की ओर मेट्रो ट्रेन का कार्य प्रगति पर होने के कारण पूर्वी ओर की पार्किंग सम्पूर्ण रूप से बंद हैं। जिसके कारण स्टेशन का सम्पूर्ण यातायात सूरत रेलवे के मुख्य द्वार अर्थात पश्चिमी द्वार पर एकत्रित हो रहा हैं। जिसके चलते वाहनों की संख्या के अनुपात में वर्तमान पार्किंग व्यवस्था अपर्याप्त साबित हो रही हैं।
सूरत रेलवे स्टेशन पर रोजाना हज़ारो की संख्या में टूव्हीलर तथा फोरव्हीलर वाहनों का आवागमन होता हैं। पिछले कुछ महीनों से पार्किंग की जगह कम होने के कारण स्टेशन पर आने वाले यात्रियों व उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। पार्किंग की जगह न मिलने के कारण न जाने कितने लोगों की ट्रेन छूट जा रही हैं जो बहुत ही कष्टजनक मामला हैं।
शहर इंटक के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, इंटक अग्रणी शान खान व उपाध्यक्ष करुणाशंकर तिवारी ने बताया कि सूरत रेलवे स्टेशन पर पश्चिमी द्वार पर उचित पार्किंग की व्यवस्था मुहैया करने की हमने मांग की हैं आशा करते हैं कि रेल प्रशासन द्वारा इस संबंध में यात्रियों को हो रही असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल निर्णय लिया जाएगा।
इंटक की मांगे निम्नानुसार हैं
(1) लो लेवल पार्किंग के पास बने इलेक्ट्रिक ऑफिस को हटाकर उस जगह को पार्किंग के लिए दे दिया जाए।
(2) पूर्व में जो प्रीमियम पार्किंग और VIP पार्किंग चल रहे थे उन्हें पुनः शुरू किया जाए।
(3) हाई लेवल पर बने पार्सल गोदाम व पानी गोदाम को स्थान्तरित कर वह जगह पार्किंग के लिए दी जाए।