
टैक्स कंसल्टेंट्स नारायण शर्मा ने बताया कि अक्टूबर 22 के टीडीएस पेमेंट की कल अंतिम तारीख 7 नवम्बर 22 थी ओर दीवाली की छुट्टियों के हिसाब से अधिकांश व्यापारी की दुकाने सोमवार को खुली साथ ही कल टीडीएस के टेक्स पेमेंट की भी अंतिम तारीख थी और इस टैक्स पेमेंट के लिए अधिकतर व्यापारी,एकाउंटटेन्ट, सी ए, एनएसडीएल की साइड से ही टीडीएस का पेमेंट करते हैं।
कल पेमेंट उन्ही व्यापारियो का हो पाया जिनका बैंक एकाउंट बैंक ऑफ बरोड़ा, एचडीएफसी, आईडीबीआई, जम्बू कश्मीर,पंजाब सिंध, एसबीआई, यूको,यूनियन बैंको में एकाउंट था कारण की एनएसडीएल की साइड सेंट्रल,आईसीआई,एक्सिस इन सभी बैंकों को हटा दिया गया। जिससे व्यापारियों को मुसीबत का सामना करना पड़ा।
कारण की 7 तारीख के बाद सीधा 3% व्याज से भरना पड़ता है। वही दूसरी ओर इनकम टैक्स की साइड पर लगभग सभी बैंकों के द्ववारा पेमेंट हो रहा था पर अधिकतर व्यापारियों को मालूम नही से आपस में व सी ए लोगों को पूछताछ में समय बिगड़ा।
कहा जा रहा है कि आने वाले समय में इनकम टैक्स व टीडीएस के सभी तरह के पेमेंट अब इनकम टैक्स की साइड से ही करना होगा। कारण की सरकार धीरे धीरे एनएसडीएल की साइड से पेमेंट मोड़ को हटाना चाहती है।