रोटी कपड़ा और मकान का मुख्य आधार बिजली : डॉक्टर नीलम गोयल
अमरोली आर के पब्लिक स्कूल मधुबन सोसायटी में परमाणु ऊर्जा विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में विद्यालय के 700 बच्चों व अध्यापकों ने भाग लिया सेमिनार में डॉ नीलम गोयल भारत की परमाणु सहेली ने बताया कि जिस प्रकार रोटी, कपड़ा और मकान हमारे जीवन की मूलभूत आवश्यकता है। उसी प्रकार रोटी, कपड़ा और मकान हमें बिजली के बिना नहीं मिल सकते हैं। यानी बिजली नहीं तो हमें अन्न, कपड़े व मकान की कल्पना नहीं कर सकते।
अतः बिजली का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है। परमाणु सहेली ने बताया कि सबसे ज्यादा बिजली हमारे देश में कोयले से बनाई जाती है जो कि प्रदूषण का एक बहुत बड़ा कारण है। अतः हमें यदि प्रदूषण को रोकना है तो बिजली का एक ऐसा विकल्प हमारे सामने होना चाहिए जो हमारे पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करें ऐसे में परमाणु सहेली ने परमाणु ऊर्जा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों ने प्रतिज्ञा ली विद्यालय के ट्रस्टी घनश्याम झिनजाला ने परमाणु सहेली का सम्मान किया। वह सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों व भारतवर्ष के हर एक नागरिक के लिए जरूरी बताया।