सूरत

सूरत के 12 ओवरब्रिज पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, जानें

लगातार तीसरे दिन सारोली क्षेत्र में यातायात समस्या गंभीर हो गई

सूरत के सारोली में दो दिन पहले मेट्रो के दूसरे चरण के संचालन के दौरान स्पान क्षतिग्रस्त होने से अफरा-तफरी मच गई। क्षतिग्रस्त स्पान को हटाने का काम आज लगातार तीसरे दिन भी जारी रहने के कारण पूरे क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस समस्या से निपटने के लिए सारोली – पर्वत पाटिया सहित सात फ्लाई ओवर ब्रिज पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही डायवर्जन दिया गया था। जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।

कपड़ा बाजारों में सामान की डिलीवरी के लिए निकले टेंपो ट्रैफिक में फंसे

स्कूल-कॉलेज के लिए निकलने वाले छात्रों से लेकर सारोली के कपड़ा बाजारों में सामान की डिलीवरी के लिए निकले टेंपो को लंबा चक्कर लगाना पड़ा। इसके अलावा वाहन चालकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक सीमाड़ा तीन रास्ता, रोकडिया हनुमान चार रास्ता, महाराणा प्रताप सर्कल, गुजरात गैस सर्कल, स्टार बाजार और एसवीएनआईटी समेत फ्लाई ओवर ब्रिज पर भारी वाहन और लक्जरी बसों पर प्रतिबंध लगाया है।

वाहनों की चार से पांच किलोमीटर लंबी कतारें लगी

सूरत शहर में 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से मेट्रो का काम जोरों से चल रहा है। दो अलग-अलग चरणों में चल रहे कार्यों में तीन दिन पहले सारोली में भरत कैंसर हॉस्पिटल के सामने मेट्रो का स्पान क्षतिग्रस्त होने से अधिकारी दौड़ते हो गए। ठेकेदारों की लापरवाही का खामियाजा अब शहरी जनता को भुगतना पड़ रहा है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए ट़्रैफिक पुलिस द्वारा सारोली से कडोदरा तक का रास्ता वाहन चालकों के लिए बंद कर दिया गया है। जिसके चलते इस इलाके में भारी ट्रैफिक जाम के दृश्य दिखायी दे रहे है। खासकर पीक अवर्स में वाहनों की चार से पांच किलोमीटर लंबी कतारें लगी हैं।

इन फ्लाई ओवर ब्रिजों भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

उधर, मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, क्षतिग्रस्त स्पान को हटाने का कार्य अभी दो दिन तक चलेगा। जिसके कारण आज गुरूवार सुबह से ट्रैफिक ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित फ्लाई ओवर ब्रिज को भारी वाहनों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। जिसमें सीमाड़ा तीन रास्ता, रोकड़िया हनुमान चार रास्ता, महाराणा प्रताप चार रास्ता, रेशमा सर्कल, सीतानगर चार रास्ता, पुना पाटिया, परवत पाटिया, गुजरात गैस सर्कल, पाल पाटिया, एसवीएनआईटी, स्टार बाजार, भुलका भवन ब्रिज शामिल हैं।

ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहे

इन सभी फ्लाई ओवर ब्रिज के पास सुबह से ही ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए और सिटी बस बीआरटीएस बस को भी फ्लाई ओवर ब्रिज से गुजरने से रोक दिया गया, जिससे व्यवसाय के लिए जाने वाले नागरिकों को यातायात में असुविधा हुई। सारोली क्षेत्र के कपड़ा बाजारों में माल की डिलीवरी के लिए निकले टेम्पो भी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध के कारण घंटों तक भारी जाम में फंसे रहे। सरोली से कडोदरा हाईवे पिछले तीन दिनों से 24 घंटे बंद रहने से हजारों वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button