शिक्षा-रोजगार
ज्ञानदीप विद्यालय का कक्षा 10 का उत्कृष्ट परिणाम
महालक्ष्मी सोसायटी, योगी चौक स्थित ज्ञानदीप विद्यालय ने कक्षा 10 का 90 प्रतिशत उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किया है। जिसमें ए-1 ग्रेड-9, ए-2 ग्रेड-32 छात्र शामिल है। जिसमें रिबडिया प्रियंश और गोटी हितेन इन दोनों छात्रों ने 99.84 पर्सेंटाइल के साथ 95.33 प्रतिशत प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।
वर्ष 2001 से शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहे स्कूल ज्ञानदीप विद्यालय ने सही वातावरण, शिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन और छात्रों की कड़ी मेहनत से जबरदस्त सफलता हासिल की है। स्कूल परिवार की ओर से सभी छात्रों को बधाई दी गई ।