राधाकृष्णा टेक्सटाइल मार्केट में नेत्रजांच शिविर आयोजित
केम्प में क़रीब 460 ज़रूरतमंद लोगों ने लाभ लिया
सूरत ( राजेंद्र उपाध्याय )। जीयो और जीने दो “ तथा “ सबसे प्रेम, सबकी सेवा” के मूलभूत सिद्धांतों पर स्थापित पूर्णतः पारमार्थिक संस्था महावीर इंटरनैशनल , सूरत मुख्य शाखा द्वारा शुक्रवार 4 मार्च को रिंग रोड स्थित राधाकृष्णा टेक्सटाइल मार्केट के परिसर में नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद परीक्षण तथा चश्मा वितरण के केम्प का आयोजन किया गया। केम्प को अभूतपूर्व प्रतिसाद मिला। केम्प में क़रीब 460 ज़रूरतमंद लोगों ने लाभ लिया। समयाभाव के कारण सेंकडो लोगों को निराश लौटना पड़ा।
केम्प का उद्घाटन सेरोस शिपिंग लिमिटेड के डिरेक्टर महेंद्र गंग , अं॰ रा॰ उपाध्यक्ष वीर गणपतजी भंसाली , अं॰ रा॰ निदेशक वीर सुरेंद्र मरोठी , अं॰ रा॰ निदेशक वीर संदीपजी डांगी , ग॰ कों॰ सदस्य वीर मुकेश जैन, एपेक्स सदस्य वीर सुरेश जी गांधी तथा संस्था के पूर्व अध्यक्ष वीर डा. रोशनजी बाफ़ना, वीर शांतिलाल डांगी , वीर यशवंत सुराना वर्तमान अध्यक्ष वीर राकेश श्रीश्रीमाल, उपाध्यक्ष वीर संजयजी जैन , वीर दिनेश जैन , मानद सचिव वीर हस्तीमल बाँठिया, कोषाध्यक्ष वीर राजेश मालु, संयुक्त सचिव आकाशजी मादरेचा , वीर सूरतसिंह उदावत, वीर राकेश डांगी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मार्केट के कई गणमान्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने केम्प की गतिविधियों का अवलोकन किया और खूब साधुवाद दिया तथा भविष्य में परिसर में नियमित ऐसे व अन्य केम्प करने पर सक्रिय सहयोग देने का आश्वासन दिया। मानद सचिव वीर हस्तीमल बाँठिया ने महेंद्र गंग का केम्प के लिए आर्थिक अनुदान के लिए तथा डा. महेंद्रजी चौहान तथा उनकी टीम का चिकित्सीय सहायता के लिए आभार प्रकट किया।