अभी तक टैक्स पेमेंट के लिए ये फेसेलिटी केवल इनकम टैक्स के पोर्टल पर ही उपलब्ध थी। अब जीएसटी में भी आपको अपने जीएसटी के रेगुलर व क़वाटरली टेक्सपयर्स के लिए टैक्स चालान के पेमेन्ट करने के लिए पहले नेट बैंकिंग, ओवर दी काउंटर,निफ्ट व आरटीजीएस थी पर कुछ समय पहले पोर्टल पर क्रेडिट व डेबिट कार्ड से ऑप्शन आया था और अब 19 जनवरी 24 को यूपीआई से पेमेंट करने की सुविधा दे दी गई हैं।
अभी तक केवल कोटक महिंद्रा बैंक से ही पेमेंट हो सकेगा आगे चलकर आपको अन्य बैंकों से पेमेन्ट करने की सुविधा मिल सकेगी। इससे काफी सारे टेक्सपयर्स को लाभ मिल सकेगा। ये सुविधा अभी तक 10 स्टेट जैसे आसाम, दिल्ली, गोवा,गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उडीसा में दी गई हैं।
- नारायण शर्मा, टैक्स कंसलटेंट