धर्म- समाज

सूरत : श्री श्याम मंदिर पर फाल्गुन महोत्सव कल से

तीन दिवसीय होगा फाल्गुन मेला

सूरत । वेसु में वीआईपी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर, सुरतधाम में रंग-रंगीले फाल्गुन माह के उपलक्ष में तीन दिवसीय फाल्गुन मेले का आयोजन श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा। फाल्गुन मेले के उपलक्ष में तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन आज से किया जायेगा | इस मौके पर मंदिर को दुल्हन की तरह रंग-बिरंगी रौशनी से सजाया गया है एवं बाबा श्याम, सालासर दरबार एवं शिव परिवार का आलौकिक श्रृंगार किया जायेगा। इस मौके पर बाबा श्याम को छप्पन भोग का प्रसाद परोसा जायेगा, जिसका वितरण भक्तों को किया जायेगा।

आयोजन में 13 मार्च रविवार को मंदिर प्रांगण पर शाम पांच बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा, जिसमे स्थानीय गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे एवं एकादशी के अवसर पर 14 मार्च, सोमवार को शाम पांच से आयोजित भजन संध्या में स्थानीय गायक कलाकारों के अलावा खलीलाबाद के आमंत्रित गायक कलाकार रोमी सरदार भजनों की प्रस्तुति देंगे। फाल्गुन उत्सव में मंगलवार को शाम छः बजे से राजस्थानी कलाकारों द्वारा चंग धमाल पर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

ट्रस्ट ने बताया की रविवार एवं सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे से श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया जायेगा। इस खास मौके पर सोमवार को मंदिर के पट सम्पूर्ण रात्रि खुले रहेंगे। सोमवार 14 मार्च द्वादशी के उपलक्ष में मंदिर प्रांगण में सुबह आठ बजे से भक्तों द्वारा जात-जडूला किया जायेगा एवं बाबा श्याम को धोक लगाई जायेगी। इस अवसर पर मंदिर के पट सम्पूर्ण दिन खुले रहेंगें। श्याम मंदिर पर आयोजित फाल्गुन मेले में सूरत ही नहीं अपितु सूरत के आस-पास के भक्त भी बाबा के दर्शन करने के लिए सुरतधाम आयेंगें।

हजारों निशान चढ़ेंगे

श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कपीश खाटूवाला ने बताया की फाल्गुन मेले के उपलक्ष में एकादशी 13 मार्च एवं द्वादशी 14मार्च को सूरत की अनेकों धार्मिक संस्थाओं, सोसायटियों एवं परिवारों द्वारा निशान यात्रा का आयोजन सूरत शहर में किया जायेगा | सभी निशान यात्रा में शामिल भक्त यात्रा के साथ श्याम मंदिर आयेंगें एवं बाबा को निशान अर्पण करेंगे। इस मौके पर करीबन तीस हज़ार से ज्यादा भक्त बाबा श्याम को निशान अर्पण करेंगें। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा सभी भक्तों की सुविधा के लिए अनेकों व्यवस्थाएं की गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button