
जीएसटी टैक्सपेयर्स के लिए पोर्टल पर हुई सुविधाएं एनेबल
जीएसटी पोर्टल पर जीएसटी टैक्सपेयर्स के लिए कई फेसेलिटी को एनेबल किया गया है।
(1) अब अगर कोई टैक्सपेयर्स अपने एक ही पेनकार्ड पर मल्टीपल बिजनिश करना चाहते है तो एक ही सर्टिफिकेट पर 9 एडिशनल ट्रेड नेम को अपडेट करा सकता है। पहले एक ही पैनकार्ड पर एक ही सिंगल सर्टिफिकेट व एक ही ट्रेड नेम मिलता था।
(2) कम्पोजिशन टैक्सपेयर्स के लिए एनुअल रिटर्न जीएसटी आर 4 में टेबल नम्वर 4 ए व 4 बी समरी जिसमें डेटा जो ऑटो पॉपुलेट होता है उसे अब एक्सल फॉर्मेट में डॉउनलोड करके देख पाएंगे।
साथ ही अगर कोई एक्सेस टैक्स जमा कर दिया है तो रिफंड के लिये रिफंड टेबल का उपयोग करके आप रिफंड ले सकोगे।
(3) हाल ही में जीएसटी की नई रेट 6% की लागू की गई थी उसको भी एनेबल किया गया है।
(4) टेक्स पेमेंट पीटीएम 06 के लिए ओवर दी काउंटर यानी OTC के जरिये 10 हजार रुपये तक चालान जनरेट करने की सुविधा दी गई है। इसके बाद कि राशि के लिए आपको दूसरे मोड़ से ही करना होगा।
(5) जीएसटी पोट्रल पर एक खास सुविधा जो कि वेबिनार ओगिनाइज्र के लिए अलग अलग भाषा में किये जा रहे है जो आप यूट्यूब के जरिये समझ सकते है।
– नारायण शर्मा टैक्स कंसलटेंट