
कार पर काली फिल्म लगा कर घूम रहे पुलिसकर्मी से वसूला जुर्माना, वीडियो वायरल
जागरूक नागिरक ने किया था विरोध
सूरत के अमरोली क्षेत्र में कार में काली फिल्म लगाने वाले एक पुलिसकर्मी के पास से जुर्माना वसूले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
अमरोली के रजवाड़ी पार्टी प्लाट स्थित स्टार रेजीडेंसी के सामने एक जागरूक नागरिक ने ट्रैफिक पुलिस को कॉल किया था और उसने बताया कि यहां एक काले फिल्म वाली नंबर के बगैर संदेहजनक गाड़ी खड़ी है। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी मालिक के बारे में पता किया तो वह खुद अमरोली पुलिस थाने का किरीट नामक पुलिसकर्मी था। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर ही काली फिल्म होने से 500 रूपये का जुर्माना वसूला।
તા. 22/01/22 સાંજના 05:00 કલાક આસપાસ અમરોલી પોલીસ સ્ટેશનના ડી- સ્ટાફ કીરીટભાઈનો કાળા કાચ, નંબર પ્લેટ, પીયુસી, નો-પાર્કિંગ નો દંડ થયો વસુલ કરાવ્યો. કાયદાના રક્ષક થઈને કાયદાનો ભંગ કરતા હોય, કડક કાર્યવાહી કરવા રજૂઆત..#surat@sanghaviharsh @GujaratPolice @dgpgujarat @CP_SuratCity pic.twitter.com/uQM6jxWSTh
— Adv Mehul Boghara (@AdvMehulBoghara) January 22, 2022
जागरूक नागरिक ने विरोध किया कि यह खुद एक पुलिसकर्मी है की गाड़ी है, जिसमें काली फिल्म लगी हुई है और आगे पीछे नंबर प्लेट भी नहीं है और नो पार्किंग में गाड़ी पार्क की गई है। इसलिए सभी जुर्माने वसूले जाए। जब पुलिसकर्मी से काली फिल्म लगाने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि आरोपियों को ले जाने के लिए गाड़ी में काली फिल्म लगाई है। सोशल मीडिया में पुलिसकर्मी की काली फिल्म वाली गाड़ी का वीडियों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।