शिक्षा-रोजगार

बहनों और बेटियों लिए पांच दिवसीय सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप का आयोजन किया गया

बेस्ट परफॉर्मेंस करने वाली लड़कियों को मेहमानों द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया

सूरत। अर्चना विद्या निकेतन विद्यालय, राजस्थान क्षत्रिय घांची समाज ट्रस्ट सूरत और NSKA कराटे संस्थान के संयुक्त प्रयास से बहनों और बेटियों के लिए गर्ल्स सेल्फ डिफेंस दिनांक 24/05/2023 से 28/05/2023 पांच दिवसीय निःशुल्क वर्कशॉप का आयोजन किया गया था।

सेल्फ डिफेंस अर्थात आत्मरक्षा की वह कला है जो आज के समय में हर बहन-बेटी को सीखनी बहुत जरूरी है। इस कला को सीखने से शरीर में स्फूर्ति बना रहता है और मुसीबत के समय खुद की रक्षा करने की बेहतरीन ट्रेनिंग दी जाती है। इस वर्कशॉप का आयोजन इस उद्देश्य से किया गया था । इस क्षेत्र की सभी लड़कियां अपनी सुरक्षा कर सके और मजबूत, साहसी और आत्मविश्वासी बने। जिसमें कुछ संजय मोरे , अमलेश बावरिया और उनके स्टाफ की बहनों द्वारा बहनों को उपयुक्त ट्रेनिंग दी गई।

बेस्ट परफॉर्मेंस करने वाली लड़कियों को मेहमानों द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।PSI करेना मैडम व पार्षद श्रीमती मनीषाबेन ने बेहतरीन मार्गदर्शन दिया।
इस वर्कशॉप में वार्ड नंबर 15 की कॉर्पोरेट श्रीमती मनीषाबेन अहीर, कारपोरेट वर्षाबेन बलदानिया, राजस्थान क्षत्रिय घांची समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष भरतभाई पवार, प्रबंधक श्री भीखाभाई पटेल शामिल हुए।

पूना गांव पुलिस स्टेशन के PSI एस.बी. कारेना मैम, कांस्टेबल रजनीबेन भारतभाई डाभी, कांस्टेबल वर्षाबेन डोडियार, सरस्वती सहाय बालिका योजना की प्रथम दाता श्रीमती जानकीबेनआदियेश,विद्यालय के ट्रस्टी धीरूभाई परडवा, दिव्येशभाई परडवा, निदेशक चंदूभाई भालिया, प्रधानाध्यापिका श्रीमती रजिता तुम्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार कार्यक्रम मैं उपस्थित रहे तथा बालिकाओं को सशक्त एवं स्वावलम्बी होने की शुभकामनाएं प्रदान किए।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button