
एक ही सोसायटी के पांच लोग पॉजिटिव, मनपा ने सोसायटी को क्लस्टर घोषित किया
सूरत महानगरपालिका द्वारा संचालित नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के एक स्कूल की शिक्षिका का पूरा परिवार कोरोना के चपेट में आया है। रांदेर जोन में रहने वाले और लिंबायत जोन में ड्यूटी कर रही शिक्षिका का परिवार पॉजिटिव आया है और पालिा ने पूरे सोसायटी को कलस्टर घोषित कर दिया है। एक ही परिवार के सदस्य पॉजिटिव आने से पालिका की चिंता बढ़ गई है।
सूरत महानगरपालिका के अडाजन के साईलीला रो हाउस में रहने वाले और दरवाजा नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के स्कूल में शिक्षिका के तौर पर कार्यरत शिक्षिका का पूरा परिवार पॉजिटिव हो गया है। एक ही परिवार के पांच सदस्यों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पालिका प्रशासन चौंक उठा है। पालिका प्रशासन ने साईलीला रोहाउस को क्लस्टर जोन घोषित किया है। जिस स्कूल में वे पढ़ाते हैं, वहां भी शिक्षा समिति ने एहतियाती कदम उठाए हैं। स्कूल की शिक्षिका का पूरा परिवार पॉजिटिव आने से सार्वजनिक जगहों पर अब कोरोना का सख्त पालन करने की कवायद मनपा ने शुरू की है।