फोस्टा ने टेक्सटाइल मार्केट विस्तार में सिटी बस शुरु करने लगाई गुहार
वेसू, वीआईपी रोड, अलथान से टेक्सटाइल मार्केट रिंगरोड एवम सूरत स्टेशन तक एक डायरेक्ट सिटी बस चलाने की मांग
सूरत। फोस्टा का प्रतिनिधि मंडल वेसू, वीआईपी रोड एवम अलथान से टेक्सटाइल मार्केट रिंगरोड एवम सूरत स्टेशन तक एक डायरेक्ट सिटी बस चलाने की मांग को लेकर सूरत महानगरपालिका कमिश्नर शालिनी अग्रवाल, सूरत शहर मेयर हेमालीबेन बोघावाला, स्टेंडिंग कमेटी चेरमेन परेश भाई पटेल से मिला।
फोस्टा महामंत्री दिनेश कटारिया ने बताया की वेसू एवम अलथान विस्तार से काफी यात्री अपने कार्य हितार्थ रिंगरोड पर आते हैl साथ ही रिंगरोड कपड़ा विस्तार में पार्किंग एवम ट्रैफिक की समस्या से उपरोक्त एरिया से आने वाले व्यापारी, स्टाफ, कर्मचारी अपने साधन लेकर मार्केट नही आते है।
यदि यहाँ के लिए डायरेक्ट सिटी बस सेवा शुरू की जाए तो उससे व्यापारियों को सुविधा रहेगी और ट्रैफिक की समस्या में भी राहत मिलेगी। साथ ही बस की टिकिट के लिए एक काउंटर टेक्सटाइल विस्तार में शुरू करने की मांग भी रखी।
सूरत महानगरपालिका की तरफ से अगले महीने से उपरोक्त रूट पर बस सेवा का कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में फोस्टा महामंत्री दिनेश कटारिया, सूरत महानगरपालिका समन्वय समिति के चेरमेन जगदीश कोठारी , सह संगठन मंत्री मोहनसिंह पुरोहित एवम अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।