फोस्टा चुनाव: प्रत्याशी सम्पर्क साधने में जुटे, मार्केटों में होगी बैठके
सूरत फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन का चुनाव आगामी 8 जुलाई को होने वाला है। नामांकन पत्र वापसी के बाद उम्मीदवारो ने अपने-अपने स्तर से प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिए हैं। विकास और एकता पैनल 41- 41 सदस्यों को चुनाव मैदान में उतारा था, परंतु एकता पैनल के अधिकतर उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने पर अब फोस्टा का चुनाव एकतरफा हो गया है।
प्रत्याशी मतदाताओं से संपर्क साधने में जुट गए हैं। डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से संपर्क साथ रहे है। विकास पैनल ने शनिवार को रतन मार्केट, दर्शन मार्केट, विकास लॉजिस्टिक, वनकर टैक्सटाइल मार्केट, अभिलाषा मार्केट, न्यू आदर्श टेक्सटाइल मार्केट, धनलक्ष्मी मार्केट, श्याम संगिनी टेक्सटाइल मार्केट, पद्मावती मार्केट, साई राम मार्केट, रघुवीर सिलियम, गोलवाला मार्केट, सागर शॉपिंग सेंटर, रघुवीर प्लेटिनम, बालाजी टेक्सटाइल मार्केट, साकार टेक्सटाइल मार्केट, शांति मार्केट, गुरुकृपा मार्केट, शिव टेक्सटाइल मार्केट, रेशमवाला मार्केट, संगिनी हब 2, श्री गणेश मार्केट, शिव पूजा मार्केट, आनंद मार्केट और जय राधे मार्केट में प्रचार किया।
फोस्टा चुनाव टालने का प्रयास जारी है। अगर 7 जुलाई तक समझीता हो जाता है तो चुनाव टल सकते हैं। प्रत्याशी दिनेश कटारिया ने बताया कि हम व्यापारी हित की लड़ाई लड़ेंगे व्यापारियों को जागरूक करेंगे। डोर टू डोर हम हर एक व्यापारी से मिलकर उनकी समस्याओं को समझेंगे और हमारा एजेंडा उनको बता कर व्यापारी और फोस्टा संस्था का तालमेल बिठायेगे जिस से आने वाली जनरेशन को फायदा हो। विकास पैनल की ओर से 27 जून शाम को मोटी बेगामवाडी के न्यू टेक्सटाइल मार्केट के पास सभा होगी। इसमें चुनावी घोषणा पत्र सहित बातो को रखा जाएगा।