
सूरत। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए तथा होली त्योहार के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से उधना एवं दानापुर तथा अहमदाबाद एवं दानापुर स्टेशनों के बीच विशेष किराये पर चार जोड़ी स्पेयशल ट्रेनें चलाई जाएगी।
रेलवे के सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या: 09053/09054 उधना-दानापुर स्पेशल [2 फेरे] सोमवार, 10 मार्च, 2025 को 14.15 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और बुधवार को 00.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09054 दानापुर-उधना स्पेशल बुधवार, 12 मार्च, 2025 को दानापुर से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे उधना पहुंचेगी।यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सयान, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागौर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।ट्रेन संख्या: 09011/09012 उधना-दानापुर स्पेशल [2 फेरे] स्पेशल मंगलवार, 11 मार्च, 2025 को 11.25 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 1330 बजे दानापुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09012 दानापुर- उधना स्पेशल बुधवार, 12 मार्च, 2025 को 16.45 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.30 बजे उधना पहुंचेगी।यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या: 09021/09022 उधना– दानापुर स्पेशल [2 फेरे]बुधवार, 12 मार्च, 2025 को उधना से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 00.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09022 दानापुर– उधना स्पेशल शुक्रवार, 14 मार्च, 2025 को दानापुर से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे उधना पहुंचेगी।यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सयान, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागौर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।