
धर्म- समाज
राधे-राधे ग्रुप ने सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ खेली फूलों की होली खेली
सूरत शहर के रामनगर सिन्धी समाज की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था ‘राधे-राधे’ लेडीज ग्रुप द्वारा जहाँगीरपुरा स्थित सरकारी विद्यालय के 500 विद्यार्थियों के साथ ‘फूलों की होली’ कार्यक्रम का सुंदर आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों के साथ गुलाब की पंखुड़ियों के साथ होली खेलकर सभी विद्यार्थियों को ‘राधे-राधे’ लेडीज ग्रुप द्वारा मिल्कशेक शरबत के साथ विभिन्न गिफ्ट्स प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथिगणों में स्वामी टेऊँराम आश्रम, रामनगर की संत कृष्णा दीदी, लाली दीदी, सूरत महानगर पालिका के भाजपा कोर्पोरेटर एवं पानी समिति के उपाध्यक्ष श्री कुणाल सेलर, जहाँगीरपुरा पोलिस स्टेशन के पोलिस सब-इंस्पेक्टर श्री अभिजीत घड़िया, महिला पोलिस अधिकारी वैशाली राठौड़, काजल कटारा, धारा निशार्ता एवं युवा समाज सेवक पवन हासीजा उपस्थित रहे।