हरिओम मार्केट के व्यापारी से 16 लाख की धोखाधड़ी
शहर के वेसू विस्तार में रहने वाले और रिंगरोड पर स्थित हरिओम टेक्सटाइल मार्केट में दुकान धारक व्यापारी को अहमदाबाद और राजस्थान के ठगबाज व्यापारियों ने ठगा। चार व्यापारियों ने 10 माह में व्यापारी से 16 लाख का दुपट्टा मंगवाया और 30 दिनों में पेमेंट चुकाने का वादा किया था। लेकिन समयावधि पूरी होने पर पेमेंट मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वेसू स्थित स्वस्तिक माइल स्ट्रोन निवासी शैलेशकुमार महेंद्रकुमार नांगलिया रिंगरोड पर स्थित हरिओम टेक्सटाइल मार्केट में दुकान नंबर 4087-88 में स्वस्तिक टेक्सटाइल फर्म के नाम से दुकान है। पिछले 10 माह में अहमदाबाद निवासी मयंककुमार महावीर ढेलारिया, निखिलकुमार महावीर ढेलारियाने अहमदाबाद के हेमनदास उर्फ बंटी तुलजाराम असवानी के साथ मिलकर समय पर पेमेंट चुकाने का वादा किया।
इसके बाद उधार में 16 लाख 3 हजार का दुपट्टा माल खरीदा था। समयावधि पूरा होने पर व्यापारी ने पेमेंट की मांग की तो रूपए देने से इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी।व्यापारी की शिकायत पर सलाबतपुरा पुलिस ने ठग पिता-पुत्र सहित चार जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।