मिलेनियम मार्केट के व्यापारी से 6.16 लाख रूपयों की धोखाधड़ी
सूरत। मिलेनियम मार्केट व्यापारी से साड़ी का माल मंगवाकर आंधप्रदेश के दो व्यापारियों ने पेमेंट नहीं चुकाकर 6.16 लाख रूपयों की धोखाधड़ी की। भटार रोड जिवकोर नगर सनी स्टार के पीछे आशीर्वाद पेलेस निवासी दिलीपकुमार जुगलकिशोर गाडोदिया मिलेनियम मार्केट में राज केसरी डिजानर के नाम से कपड़ा का कारोबार करते है।
सूरत टेक्सटाइल मार्केट के कपड़ा दलाल अंकित सुरेश जैन ने कपड़ा दलाल दिलीपकुमार के साथ आंध्रप्रदेश के श्री अमन टेक्सटाइल लक्ष्मीनारायण टेक्सटाइल के प्रोपराइटर चैनयन और श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर टेक्सटाइल के मालिक वाडीवेल एस सी के साथ दिलीपभाई की मुलाकात करवायी थी। दिलीपभाई ने आंध्रप्रदेश के दोनों व्यापारियों पर भरोसा रखकर 6.16 लाख रूपयों का साड़ियों का माल भेजा था।
वादे के मुताबिक दिलीपभाई ने दोनों आंध्रप्रदेश के व्यापारियों के पास से पेमेंट की वसूली की थी। जिससे दोनों अपशब्द बोलकर अपनी दुकान बंद करके फरार हो गए। दिलीपकुमार ने सलाबतपुरा पुलिस थाने में दोनों व्यापारियों के खिलाफ और कपड़ा दलाल अंकित जैन के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करने पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।