कुर्ती की महिला व्यापारी को दोस्त ने लगाया लाखों का चूना
पीड़िता की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
सूरत। कुर्ती की महिला व्यापारी से दोस्त ने 3.14 लाख रूपये की धोखाधड़ी की। घटना के संदर्भ में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ वराछा के पुणा बोम्बे मार्केट रोड स्थित जलवंत टाउनशिप निवासी शिवाबेन श्रवणभाई तिवारी कुर्ती का कारोबार करते है। उनकी वराछा की ग्लोबल मार्केट में लिबास प्रजांतेड़ बाय शिवा टेक्सटाइल के नाम से आफिस है।
एक साल पहले जीवनसाथी वेबसाइड पर पीड़िता का अभिषेक सुरेश नंदवानी नामक युवक के साथ परिचय हुआ था। इसके उसेक बाद दोनों एक दुसरों के साथ बार बार हमेशा मोबाईल फोन पर बातचीत करते थे। इस बीच 1 दिसंबर को पीड़ित महिला ने अभिषेक को बताया कि मैंने उधना के ध्रुव मोटर्स में कार बुक करवाई है लेकिन एक माह का वोटिंग चल रहा है। जिसके चलते अभिषेक ने पीड़िता को कहा की मेरे मित्र के पास से मैंने कार अन्य लोगों को दिलवाई है।
तुम्हे समयसर कार चाहिए तो मुझे बताना में बुकिंग करवा कर दूंगा। जिसके चलते महिला ने उसे हां कही थी, उसके बाद 2 दिसंबर की रात में अभिषेक पीड़िता के घर आया और बुकिंग के पैसे लेकर चले गया। इसी बीच अभिषेक ने पीड़िता को बताया की मेरे माता9 पिता की शादी की सालगिरह आ रही है इस लिए मुझे गिफ्ट में आई फोन देने है, लेकिन क्रेडिट कार्ड घर पर रह गया है।
अभी तुम दे दो में तुम्हे कल दे दूंगा कहकर अब तक अभिषेक ने पीड़िता के पास से 3.14 लाख रूपये ऐठ कर मोबाईल फोन बंद कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर वराछा पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।