प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र के घर उत्तर भारतीयों की जमी कजरी
भायंदर। सावन मास के आते ही कजरी गीतों की बहार भी छा जाती है। मिर्जापुरी, बनारसी तथा अवधी कजरी उत्तर भारतीय समाज में हर्ष और उल्लास के साथ गाई जाती है। श्रावण के दूसरे सोमवार के अवसर पर भायंदर पूर्व के जेसल पार्क परिसर में रहने वाले महर्षि दयानंद कॉलेज, परेल के विज्ञान प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र के आवास पर कजरी का सुंदर आयोजन किया गया। श्री राम दुबे, प्रदीप मिश्रा, रामभुवन त्रिपाठी, एडवोकेट हरीनाथ शर्मा के गाए कजरी गीतों ने उपस्थित लोगों को आनंदित कर दिया। इसके पहले दोपहर में रुद्राभिषेक का भी कार्यक्रम संपन्न किया गया।
उपस्थित प्रमुख लोगों में पंडित उमाशंकर तिवारी, एडवोकेट आर जे मिश्र, बी के दुबे,वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, अभय राज चौबे संजय दुबे, दिनेश दुबे, बालकृष्ण शुक्ला शिव कुमार मिश्रा आदि का समावेश रहा। बारिश के चलते कार्यक्रम में नहीं पहुंचे राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने फोन करके समस्त लोगों को शुभकामनाएं दी। अंत में कार्यक्रम के आयोजक प्रोफ़ेसर विजय नाथ मिश्र,ओंकारनाथ मिश्र तथा अजय मिश्र ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।