धर्म- समाज

सूरत महाराष्ट्र माहेश्वरी परिवार आयोजित श्री वारी प्रीमियर लीग–4 में गांधी चैंपियन विजेता

सूरत महाराष्ट्र माहेश्वरी परिवार की खेल एवं एकता की भव्य पहल

सूरत। समाज में खेल, स्वास्थ्य, अनुशासन और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सूरत महाराष्ट्र माहेश्वरी परिवार द्वारा आयोजित श्री वारी प्रीमियर लीग – सीजन 4 बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रविवार 4 जनवरी 2026 को सूरत में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन ने सूरत महाराष्ट्र माहेश्वरी परिवार की संगठन क्षमता, सामाजिक एकता और दूरदर्शिता को एक बार फिर प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में 250 से अधिक गणमान्य नागरिक, समाज के वरिष्ठजन, युवा खिलाड़ी एवं दर्शक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:30 बजे महेश वंदना एवं राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसने आयोजन को आध्यात्मिक और राष्ट्रभाव से ओतप्रोत कर दिया। पूरे दिन चले इस प्रतियोगिता में कुल 9 टीमों ने भाग लेकर खेल भावना और अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

टूर्नामेंट में भाग लेने वाले टीम ओनर्स एवं प्रमुख सहयोगी ओमप्रकाश केला, पवन पनपालिया, कपिल केला, प्रवीण चांडक, अतुल लखोटिया, भगीरथ पनपलिया, अनिल केला, सुनील गांधी एवं दीपक मालानी रहे। इस सफल आयोजन में विशेष सहयोग के रूप में राणेशजी मेघराज गांधी का उल्लेखनीय योगदान रहा। आयोजन समिति में संजय चांडक, विजय केला, अतुल लखोटिया, निलेश राठ, ललित राठी, साथ ही पूनम मालपान, हितेश मारू, नीलेश चांडक एवं अतुल बांगड़ ने दिन-रात परिश्रम कर इस आयोजन को अनुकरणीय सफलता दिलाई। समिति द्वारा सुबह से शाम तक सभी उपस्थितजनों के लिए उत्तम, स्वच्छ और स्वादिष्ट भोजन व्यवस्था की गई, जो सूरत महाराष्ट्र माहेश्वरी परिवार की अतिथि-सत्कार परंपरा को दर्शाती है।

फाइनल मुकाबला श्री वारी पनपालिया स्टार बनाम गांधी चैंपियन के बीच खेला गया

टूर्नामेंट का अत्यंत रोमांचक फाइनल मुकाबला श्री वारी पनपालिया स्टार बनाम गांधी चैंपियन के बीच खेला गया, जिसमें उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए गांधी चैंपियन टीम ने श्री वारी प्रीमियर लीग – सीजन 4 की ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता टीम गांधी चैंपियन को एक्टिवा देकर सम्मानित किया गया, जबकि रनर-अप टीम श्री वारी पनपालिया स्टार को 250 ग्राम चांदी प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह ने खिलाड़ियों के उत्साह को नई ऊँचाई दी।

सूरत महाराष्ट्र माहेश्वरी परिवार की ओर से इस आयोजन में सहभागी बने सभी खिलाड़ियों, अतिथियों, गणमान्य नागरिकों एवं सहयोगकर्ताओं का हृदय से स्वागत, आभार एवं अभिनंदन किया गया। यह आयोजन न केवल एक खेल प्रतियोगिता रहा, बल्कि समाज को एक सूत्र में बांधने वाली, युवा पीढ़ी को प्रेरित करने वाली और सूरत महाराष्ट्र माहेश्वरी परिवार की सामाजिक प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से स्थापित करने वाली ऐतिहासिक पहल सिद्ध हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button