सूरत

आत्मनिर्भर योजना से सूरत सहित दक्षिण गुजरात में गारमेंट, एपेरल और टेक्निकल टेक्सटाइल को होगा फायदा

एमएसएमई को 5 साल के लिए बिजली पर ड्यूटी माफ और केपिटल निवेश पर 7 फीसदी ब्याज सब्सिडी मिलेगी

राज्य सरकार ने उद्योगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बुधवार को जारी की आत्मनिर्भर गुजरात स्कीम फॉर आसिस्टन्स टू इंडस्ट्रीज योजना से सूरत सहित पूरे दक्षिण गुजरात के उद्योगों को फायदा मिलने की संभावना है। दक्षिण गुजरात एमएसएमई का हब है ऐसे में इस योजना से सबसे ज्यादा लाभ इस बेल्ट के एमएसएमई को होगा ऐसा उद्यमियों का मानना है। इसके अलावा मॉल उद्योगों के साथ बड़े उद्योगों को भी सहायक के विभिन्न लाभ मिलने की संभावना उद्यमियों ने व्यक्त की है।

उद्यमियों का मानना है कि योजना से टैक्सटाइल एंड अप्रैल टेक्निकल टैक्सटाइल टेस्टाइल अप्रैल एंड गारमेंट्स जेम्स एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री को बड़ा लाभ मिलेगा सूरत में बड़े पैमाने पर यह यह यह सेक्टर है ऐसे में यह सेक्टर के लिए जारी की गई योजना जैसे कि 3500000 रुपए तक की कैपिटल सब्सिडी और 10 साल के लिए ईपीएएफ रिईमसमेंट और 5 साल के लिए बिजली ड्यूटी से योजना का लाभ मिलने से छोटे और मध्यम उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा नए उद्यमियों को भी जोड़ा जाएगा और नया निवेश आएगा।

सूरत में फिलहाल गारमेंट इंडस्ट्री तेजी से विकसित हो रही है ऐसे में उन्हें यह कारगर साबित होगा। इसके अलावा उनसे ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम, हेल्थ केयर, मोबिलिटी, कैपिटल इक्विपमेंट, मेटल्स एंड मिनरल्स, सस्टेनिबिलिटी,एग्रो प्रोसेसिंग उद्योग को भी इस योजना के तहत विशेष लाभ मिलेगा। चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख हिमांशु बोडावाला ने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना उद्योगों को विकास में मदद करेगा। सूरत में अपेरल गारमेंट टेक्निकल टैक्सटाइल और लैबग्रोन डायमंड इंडस्ट्री के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।

मेगा इंडस्ट्रीज को मिलने वाले फायदे

– 2500 करोड़ से ज्यादा का निवेश वाले और सीधे तौरपर 2500 से ज्यादा लोगों को रोजगार देनेवाले मेगा इंडस्ट्रीज को फिक्स्ड केपिटल इन्वेस्टमेंट के 7 फीसदी तक की कुल ब्याज सब्सिडी दी जाएगी।

– नेट एस.जी.एस.टी. रिएम्बर्समेंट के तौरपर उद्योगों को फिक्स्ड केपिटल इन्वेस्टमेंट के 100 फीसदी तक 20 साल तक मिलेगी।

– 10 साल के लिए ईपीएफ रिएम्बर्समेंट मिलेगी।

– प्रोजेक्ट के लिए खरीदे गए या लीज के लिए जमीन को स्टेम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन चार्ज में से 100 फीसदी माफी मिलेगी।

– 5 साल के लिए इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी से मुक्ति मिलेगी।

इस स्कीम के तहत एमएसएमई को यह लाभ मिलेगा?

– एमएसएमई उद्योगों को केटेगरी वाइज 35 लाख तक की केपिटल सब्सिडी दी जाएगी।

– एमएसएमई उद्योगों को केटेगरी वाइज नेट एस.जी.एस.टी रिएम्बर्समेंट के तौरपर 80 से 100 फीसदी तक 10 साल तक मिलेंगे।

– 10 साल के लिए ईपीएफ रिएम्बर्समेंट

– 5 साल के लिए बिजली ड्यूटी में से मुक्ति

– महिला, युवा और दिव्यांग उद्यमियों के लिए अतिरिक्त इन्सेन्टिब्ज दिया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button