
भरारी फाउंडेशन द्वारा “सामान्य ज्ञान स्पर्धा परीक्षा:2023” का आयोजन
सूरत। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भरारी फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष भी 8 जनवरी 2023, रविवार को “सामान्य ज्ञान स्पर्धा परीक्षा:2023” का आयोजन किया गया है। जिसमे ज्ञान ज्योत विद्यालय, सुमन हाईस्कूल 05, सार्वजनिक हाईस्कूल, गीतांजलि विद्यालय, मातृभूमि विद्यालय, मातृभूमि विद्यासंकुल के साथ अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के हिंदी, गुजराती तथा इंग्लिश माध्यम के 9वी से 12वी तक के 2785 विद्यार्थीयों ने परीक्षा दी। यह परीक्षा 5 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। जिसमें ज्ञानज्योत विद्यालय गोडादरा, गीतांजलि विद्यालय गोड़ादरा, सार्वजनिक हाईस्कूल लिम्बायत, मातृभूमि विद्यासंकुल महादेव नगर 3 डिंडोली, और मातृभूमि विद्यालय डिंडोली शामिल है।
इस परीक्षा का उद्देश्य मुस्कान स्कूल को आर्थिक सहयोग करना और माध्यमिक तथा उच्चत्तर माध्यमिक के विद्यार्थियों को शालेय जीवन से ही स्पर्धा परीक्षा से अवगत करवाना होता है। परीक्षा स्वरूप में पहला पेपर 100 मार्क्स का दूसरा पेपर 200 मार्क्स का होता है। बाद में मेरिट के आधारपर अग्रस्थान के 100 विद्यार्थियों को डेमो इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है।