घोर कलयुग : FD नाम पर नहीं करने वाली मां को बेटे ने दी काटने की धमकी, पुत्र गिरफ्तार
मां ने सबूत के साथ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई
सूरत में एक बेटे ने दुनिया दिखाने वाली मां को जान से मारने की धमकी दिए जाने की घटना सामने आयी है। संयुक्त मालिकाना मकान और ढ़ाई लाख की एफडी ट्रांसफर करने से इंकार करने वाली मां को फोन करके घर लौटने पर काटकर मारने की धमकी देने वाले पुत्र- पुत्रवधु को जहांगीरपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
66 वर्षीय नीलाबेन प्रवीण टेलर ने जहांगीरपुरा नक्षत्र नेबुला में रहने वाले 45 वर्षीय पुत्र परिक्षित टेलर और पुत्रवधु निया के खिलाफ धाकधमकी देने की शिकायत दर्ज कराई। संपत्ति 2019 में नीलाबेन और उनके पुत्रवधु के संयुक्त नाम पर खरीदी गई थी। नीलाबेन की पीपल्स बैंक में ढ़ाई लाख की एफडी भी थी, जिसे ट्रांसफर करने के साथ संपत्ति भी नाम पर करने की पुत्र जिद्द कर रहा था। उसकी बात नहीं मानने पर मां का घर पर खाना बनाना बंद कर दिया था।
वडोदरा में रहनेवाली प्रसूता बेटी को मिलने गई मां को फोन करके वापस आयी तो काटने की धमकी पुत्र और पुत्रवधु ने दी थी। जिससे वृद्धा को उधना हरिनगर में रहने वाली बेटी के घर पर शरण लेनी पड़ी। हालांकि तीन दिन पहले यह वृद्धा धमकी की रेकॉर्डिंग के साथ जहांगीरपुरा पुलिस थाने में पहुंची थी और पुत्र और उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। बीमारी के कारण के साथ अस्पताल में भर्ती पुत्र को छुट्टी मिलते ही पुलिस ने उसे और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया।