सूरत

ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी ने लगाया 74.69 लाख रूपये का चूना

सूरत। टेक्सटाइल नगरी के तौरपर पहचान बना चुके सूरत शहर में आए दिन ठगी की घटनाएं सामने आती रहती है। गतरोज एक ओर धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज हुई है। ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी ने कपड़ा दलाल के साथ मिलकर चाचा- भतीजे सहित 13 व्यापारियों से 74.69 लाख रूपये का कपड़ा का माल खरीदने के बाद व्यापारियों को पेमेंट नहीं चुकाकर दुकान और मोबाइल बंद कर रफुचक्कर हो जाने से व्यापारी दौड़ते हो गए।

वराछा पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट में दुकान धारक आरोपी मीत सुरेशकुमार जैन और नरेश जयंतिलाल जैन ने कपड़ा दलाल जेनिश शशिकांत जरीवाला ( निवासी हेतवी रेसीडेंसी नवागाम डिंडोली ), केसरसिंह देवीसिंह राजपूत ( सांईदर्शन सोसायटी, वरेली पलसाणा ) और पवन शर्मा के जरिये 3 नवंबर 2022 को रीडियन्ट फेब्रिक्स के नाम से कारोबार करनेवाले हरेश भीखाभाई तलाविया के पास से 5,98,362 रुपए का माल खरीदा।

और उनका भतीजा जयसुख तलाविया के मीसरी टेक्षोफेब में से 5,13,517 और नीरजा टेक्षो फेब में से 4,09,771 और अन्य 10 व्यापारियों के पास से 59,48,966 मिलाकर कुल 74,96,616 लाख रूपये का ग्रे कपड़ा खरीदने के बाद मार्केट के नीति नियमों समय मर्यादा में माल का भुगतान नहीं करने पर व्यापारियों ने बकाया मांगा तो शुरूआत में वादा करके समय बिताया।

इसके बाद व्यापारी सहित दलालों ने अपना मोबाइल और दुकान बंद कर फरार हो गए। घटना के संदर्भ में हरेशभाई तलाविया की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मीत जैन, नरेश जैन और तीनों कपड़ा दलालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button