बिजनेस

गोदरेज एंटरप्राईजेस ग्रुप ने ज्वेलर्स के लिए सिक्योरिटी अवेयरनेस प्रोग्राम पेश किया, नई हाई-सिक्योरिटी सेफ का अनावरण किया

कार्यक्रम का उद्देश्य ज्वेलर्स को नई रैगुलेटरी आवश्यकताओं की जानकारी देना था

सूरत, 23 अक्टूबर, 2024: गोदरेज एंटरप्राईजेस ग्रुप के खंड, गोदरेज एंड बॉयस के सिक्योरिटी सॉल्यूशंस बिज़नेस ने अपने अत्याधुनिक हाई-सिक्योरिटी उत्पाद पेश किए हैं, जो विशेषकर ज्वेलरी सेक्टर के लिए बनाए गए हैं। हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) द्वारा निर्धारित क्लास ई स्टैंडर्ड्स के अनुरूप लॉन्च की गई नई डिफेंडर ऑरम प्रो सेफ डीपीआईआईटी (वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय) द्वारा जारी नए क्वालिटी कंटोल ऑर्डर (क्यूसीओ) का पालन करती है।

डिफेंडर ऑरम प्रो ज्वेलर्स को चोरी से सुरक्षा प्रदान करने का वादा करती है। गोदरेज ने यह सेफ विस्तृत शोध एवं विकास की प्रक्रिया के बाद आधुनिक सामग्री से बनाई है, जो चोरी के उपकरणों से बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है। साथ ही, इसमें स्लीक और आधुनिक आवरण, बेहतर ग्रिप के लिए सुंदर डिज़ाईन का राउंड हैंडल, और इंटीरियर का आकर्षण बढ़ाने के लिए भव्य लैदरमैट दिया गया है। डिफेंडर ऑरम प्रो क्लास ई सेफ स्टाईल और बेजोड़ सुरक्षा का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है।

इस अवसर पर श्री पर्सी मास्टर, नेशनल हेड – सेल्स एवं मार्केटिंग (इंस्टीट्यूशनल एवं रिटेल), सिक्योरिटी सॉल्यूशंस बिज़नेस, गोदरेज एंड बॉयस ने कहा, ‘‘गोदरेज एंड बॉयस में हमारा मानना है कि सुरक्षा केवल अपनी बहुमूल्य संपत्तियों की रक्षा के लिए आवश्यक नहीं होती है, बल्कि यह मन की शांति और खुशी भी प्रदान करती है, जो उनके सुरक्षित होने पर हमें मिलती है। डिफेंडर ऑरम प्रो क्लास ई सेफ द्वारा हम भारत में ज्वेलर्स की विकसित होती हुई सुरक्षा की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। हमने रैगुलेटर्स के साथ मिलकर काम किया है और उद्योग की जरूरतों को समझकर यह नई सेफ बनाई है, जो सभी आवश्यक मानकों का पालन करती है। यह वर्तमान समय के खतरों से सुरक्षा देने के लिए बनाई गई है और किफायती मूल्य एवं सुरक्षा का बेहतरीन संतुलन प्रदान करती है।

क्यूसीओ द्वारा भारत सरकार ने आदेश दिया था कि भारत में बनने और बिकने वाली हाई-सिक्योरिटी सेफ पर क्वालिटी का हालमार्क, यानी बीआईएस लेबल होना अनिवार्य है। इस क्यूसीओ का पालन करने का दायित्व विक्रेता का होगा। इस नियम का उद्देश्य है कि खरीददारों को सभी सप्लायर्स से उच्च गुणवत्ता के उत्पाद मिल सकें, ताकि उनकी सुरक्षा में कोई सेंध न लगे। ग्राहकों को इस लेबल के बारे में जागरुक होना आवश्यक है और उन्हें आईएस-550 स्टैंडर्ड का पालन करने वाली बीआईएस लेबल की हाई-सिक्योरिटी सेफ ही खरीदना चाहिए। इस नियम के बाद ज्वेलर्स को सभी सप्लायर्स से हाई-क्वालिटी सेफ उपलब्ध होंगी, जिसका नेतृत्व गोदरेज कर रहा है। इस नियम के बाद सभी प्रक्रियाओं में सुरक्षा की प्राथमिकता सबसे ज्यादा हो गई है।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button