
गोसेवार्थ भव्य भागवत कथा जनवरी में, व्यासपीठ पर होंगे राजेन्द्र दास देवाचार्य महाराज
जड़खोर गोसेवा समिति का आयोजन
सूरत। अगले साल जनवरी माह में जड़खोर गोसेवा समिति की ओर से भव्य भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा मर्मज्ञ व मलूकपीठ के पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास देवाचार्य महाराज व्यासपीठ से कथामृत का पान कराएंगे। कथा के मुख्य यजमान शहर के प्रमुख उद्योगपति श्रीमती गीता देवी गजानन्द कंसल होंगे। आयोजन समिति के राकेश कंसल ने बताया कि भागवत कथा 9 से 15 जनवरी 2022 को शाम 4 से 7 बजे तक प्रतिदिन होगी। कथा स्थल अणुव्रत द्वार के पास होगा लेकिन कोविड की तत्कालीन परिस्थिति के अनुसार अग्रसेन भवन भी प्रस्तावित है।
जड़खोर गोसेवा समिति सूरत के अध्यक्ष सीए कैलाश अग्रवाल ने बताया कि मलमास और मकर सक्रांति के पावन अवसर पर जड़खोर गोशाला की सेवार्थ भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के प्रमोद कंसल ने बताया कि मलमास भगवान नारायण का प्रिय महीना माना जाता है और इस महीने में किया गया कोई भी धार्मिक अनुष्ठान अथवा दान-पुण्य का हजार गुना फल मिलता है। इसी शुभ माह के अवसर पर गोसेवार्थ भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी सज्जन महर्षि ने बताया कि कथा मर्मज्ञ राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज हर वर्ष यहां अपने ज्ञान की गंगा प्रवाहित करते है, लेकिन कोरोना काल के कारण पिछले दो साल बाद इस बार फिर सूरत वासियों को यह सुअवसर प्राप्त हो रहा ह