इनकम टैक्स के आईटीआर फ्रॉम में जल्द ही कमी कर सकती है सरकार
सीबीटीडी की तरफ से एक ड्राफ्ट जारी किया गया। जिसमें सरकार इनकम टैक्स के आईटीआर फ्रॉम में कमी करने की बात कही गई हैं जिसको लेकर सरकार ने प्रोफशनल से लेकर आम जनता के भी सुझाव मांगे गए है। अभी तक आईटीआर फ्रॉम 1 से लेकर 7 तक के फ्रॉम में अलग अलग फर्म व इनकम के हिसाब से हर कॉलम को भर कर रिटर्न फाइल करना होता हैं।
आने वाले दिनों में जल्द ही इनकम टैक्स के पोट्रल पर आईटीआर फ्रॉम 7 को छोड़ कर आईटीआर फ्रॉम 1 से लेकर 6 तक के फ्रॉम को एक ही कॉमन फ्रॉम देखने को मिल सकता हैं। जिसमें भी आपको आईटीआर फ्रॉम 1 व 4 भी उपलब्ध रहेगा जो आप चाहे तो अलग या फिर कॉमन फ्रॉम के माध्यम से भी अपनी आईटीआर भर सकेंगे।
साथ ही आपको अपनी इनकम व फर्म के हिसाब से जो भी सवाल पूछेगे उसमे भी आप जिसको यस करेगे उसी की ही डिटेल्स दिखाई देगी। जिससे जो जो कॉलम चाहे व ही भरना होगा साथ ही इसमे करदाता को ऑटोपॉपुलेट डिटेल्स के भी डेटा शामिल होंगे। जिससे करदाता सरलता से रेकोनलेसन कर सकेंगे। जल्द ही आने वाले इस कॉमन फ्रॉम से सी ए व करदाता दोनों के ही समय की बचत के साथ साथ सरलीकरण भी देखने हो मिल सकेगा।